Thursday, August 14, 2025
Thursday, August 14, 2025

आम आदमी पार्टी के पास काम दिखाने के लिए कुछ नहीं- सुखबीर बादल

Date:

मुक्तसर/फाजिल्का/22मई: शिरोमणी अकाली दल के अध्यक्ष सरदार सुखबीर सिंह बादल ने आज कहा है कि मुख्यमंत्री भगवंत मान ने साबित कर दिया है कि वह पंजाब को ‘सस्ते तमाशे’ के अलावा कुछ नही दे सकते है, इसीलिए उन्होने पंजाबियों से चुनाव में आम आदमी पार्टी को खारिज करके इस निकम्मे मुख्यमंत्री को करारा सबक सिखाने की अपील की है।’’
अकाली दल अध्यक्ष ने अबोहर, बल्लुआणा, मलोट और मुक्तसर में बड़ी सार्वजनिक मीटिंगों को संबोधित करते हुए कहा,‘‘ स्थिति ऐसी है कि लोग अब मुख्यमंत्री की हरकतों को देख रहे हैं और महसूस कर रहे हैं कि वे कारगुजारी से ध्यान हटाने की पूरी कोशिश कर रहे हैं। उन्होने कहा कि जब किसी के पास कारगुजारी दिखाने के लिए  कुछ नही होता तो वह इस तरह की गलत हरकतें करता है, जैसा कि मुख्यमंत्री कर रहे हैं।’’

 

सरदार बादल ने भगवंत मान को पिछले दो सालों में जो कुछ किया है, उसे गिनाने की चुनौती देते हुए कहा,‘‘ मैंने आठ से नौ साल पहले कांग्रेस पार्टी से यही सवाल पूछा था। कांग्रेस विधायक दल के नेता चरणजीत सिंह चन्नी ने तब सड़कों पर पैचवर्क कराने का दावा किया था, इस सरकार ने तो पैचवर्क भी नही किया है।’’

यह कहते हुए कि भगवंत मान राज्य के हर पहलू में  पतन के लिए जिम्मेदार हैं । उन्होने कहा,‘‘ इस आप पार्टी की सरकार ने एक लाख करोड़ उधार लिए, लेकिन चार्टर्ड विमानों में अरविंद केजरीवाल को लाने-ले-जाने और देश भर में उनकी पार्टी के चुनाव अभियानों की जिम्मेदारी लेने के अलावा कुछ भी नही किया है। ’’ यह कहते हुए कि समाज के सभी वर्ग अपने आपको ठगा हुआ महसूस कर रहे हैं, अकाली दल अध्यक्ष ने कहा,‘‘ किसानों को फसल के नुकसान का मुआवजा देने से इंकार कर दिया गया है, सरकारी नौकरियां बाहरी लोगों को दे दी गई हैं। शगुन योजना, अनुसूचित जाति छात्रवृत्ति योजना और छात्राओं को मुफ्त साइकिल योजना जैसे सामाजिक भलाई लाभ बंद कर दिए गए हैं और इसके ठीक विपरीत गैंगस्टरों और ड्रग माफियाओं के लिए दरवाजे खोल दिए गए हैं। यही कारण है कि पंजाब में निवेश नही आ रहा और बेरोजगारी बढ़ रही है।’’

अबोहर में शुरू किए गए विकास कार्यों के बारे में बोलते हुए सरदार बादल ने कहा,‘‘ तत्कालीन अकाली सरकारों ने अबोहर के सीवरेज के पूरे निर्माण और रखरखाव का ठेका एक प्रतिष्ठित कंपनी को दिया था, लेकिन अगली कांग्रेस सरकार ने इस परियोजना में रूकावट डाली, जिसके कारण इस शहर के नागरिकों को बेहद कठिनाई का सामना करना पड़ा।’’ उन्होने यह भी बताया कि जब एक तुफान ने क्षेत्र और साथ ही बल्लुआणा में बाढ़ के दौरान बड़ी संख्या में किन्नू के बागों को उखाड़ फेंका  था ,तब कैसे आप सरकार ने अबोहर की अनदेखी की थी। उन्होने कहा,‘‘ अकाली दल के कार्यकर्ता ही एकमात्र ऐसे व्यक्ति थे जो आपके दरवाजे पर आकर आपके लिए मदद के लिए खड़े हुए।’’
अकाली दल अध्यक्ष ने यह भी बताया कि कैसे पूर्ववर्ती अकाली दल सरकार ने मलोट और मुक्तसर क्षेत्रों में सिंचाई सुविधाएं स्थापित की थी। उन्होने कहा,‘‘ हमने इस क्षेत्र में फसलों की खेती को बढ़ावा देने के लिए सिंचाई चैनल बनाने के अलावा भूमिगत पाइप भी बिछाए। पिछले सालों में इस क्षेत्र में कोई विकास नही किया गया है और अब किसानों को सिंचाई चैनलों से अपने पाइप निकालने से मजबूर किया जा रहा है।’’
अकाली दल अध्यक्ष के साथ वरिष्ठ नेता हरबिंदर सिंह हैरी, गुरतेज सिंह घुरियाना, हरप्रीत सिंह और कंवरजीत सिंह बरकंदी, स्त्री अकाली दल की अध्यक्ष बीबी हरगोबिंद कौर ने भी अपने-अपने शहरों में सभाओं को संबोधित किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

न्यूजीलैंड के आईलैंड में 4.9 तीव्रता का भूकंप

  International : न्यूजीलैंड के निचले उत्तरी द्वीप में बुधवार...

बिहार के भागलपुर में 100 घर गंगा में डूबे:; 5 राज्यों में फ्लैश फ्लड का खतरा

  नई दिल्ली---उत्तर प्रदेश-बिहार में जमकर बारिश हो रही है।...

Punjab में बाढ़ का खतरा बढ़ा! छोड़ा गया हजारों क्यूसिक पानी

  फिरोजपुर: हिमाचल प्रदेश और आसपास के पहाड़ी राज्यों में...

पंजाब में CM भगवंत मान ने नशों के खिलाफ छेड़ा महायुद्ध, किया यह बड़ा दावा

    जालंधर/पटियाला/चंडीगढ़  : पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने दावा...