इंटरनेशनल : पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत की राजधानी क्वेटा में मंगलवार को एक बड़ा बम धमाका हुआ है। यह धमाका वहां एक राष्ट्रवादी नेता की पुण्यतिथि पर आयोजित रैली के दौरान पार्किंग क्षेत्र में हुआ, जिसमें कम से कम 11 लोगों के मारे जाने की आशंका है और लगभग 30 लोग घायल बताए जा रहे हैं।
पुलिस अधिकारी हमजा शफात ने बताया कि यह बम विस्फोट उस समय हुआ जब रैली खत्म हो रही थी और लोग पार्किंग क्षेत्र की ओर जा रहे थे। विस्फोट इतना तेज था कि आसपास के कई लोग घायल हो गए। पुलिस अधिकारी अतहर रशीद ने इसे एक आत्मघाती हमला बताया है, हालांकि अभी तक किसी संगठन ने इस हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है।
क्वेटा शहर की सुरक्षा स्थिति कई वर्षों से तनावपूर्ण है, क्योंकि यह इलाका बलूच अलगाववादी समूहों और इस्लामी आतंकवादी संगठनों दोनों के लिए सक्रिय क्षेत्र माना जाता है। यह क्षेत्र अफगानिस्तान और ईरान की सीमाओं से सटा होने के कारण आतंकवादी गतिविधियों का एक प्रमुख केंद्र भी रहा है।