तरनतारन–पंजाब के तरनतारन जिले के गोइंदवाल साहिब स्थित सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल में स्टूडेंट्स से स्नेक्स सर्व करवाए गए। शिकायत मिलने पर शिक्षा विभाग ने तुरंत सख्त कार्रवाई करते हुए स्कूल इंचार्ज गुरुपाल सिंह को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया है।
यह कार्रवाई डायरेक्टर, डिपार्टमेंट ऑफ स्कूल एजुकेशन (सेकेंडरी), पंजाब द्वारा जारी आधिकारिक आदेश के तहत की गई है। आदेश में बताया गया है कि छात्रों से गैर-शैक्षणिक और अपमानजनक कार्य करवाया जाना स्कूल की गरिमा और बच्चों के मौलिक अधिकारों का उल्लंघन है।
तरनतारन जिला शिक्षा अधिकारी (डीईओ) को इस घटना की जानकारी मिली थी। स्कूल में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान शिक्षकों को चाय और स्नैक्स छात्रों से परोसवाए गए। तत्काल इसकी जांच करवाई गई। जांच में यह स्पष्ट हुआ कि यह कृत्य पूरी तरह अनुचित था और छात्रों को सेवा देने की भूमिका में खड़ा किया गया, जो कि स्कूलों में शिक्षा के उद्देश्य और बच्चों की गरिमा के खिलाफ है।