चंडीगढ़–पंजाब के शहर मोहाली में चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी के झंजेड़ी कैंपस में BBA सेकेंड ईयर के छात्र ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। वह जम्मू-कश्मीर के बड़गाम जिले का रहने वाला था। उसकी पहचान 19 वर्षीय आर्यन के रूप में हुई है।
कॉलेज प्रशासन ने बताया है कि छात्र को एग्जाम के दौरान मोबाइल इस्तेमाल करते हुए पकड़ा गया था। इसलिए, उसे एग्जाम हॉल से बाहर कर दिया गया। इसी से परेशान होकर छात्र ने हॉस्टल में जाकर फंदा लगा लिया।
वहीं, पुलिस का कहना है कि छात्र के सामान से एंडी-डिप्रेशन दवाइयां मिली हैं, जिससे पता चलता है कि वह छात्र मानसिक रूप से परेशान था। हालांकि, मामले की जांच की जा रही है।
चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी के हॉस्टल में छात्र ने फांसी लगाई:परीक्षा में मोबाइल के साथ पकड़ा
