हिमाचल प्रदेश में रविवार रात से भारी बारिश हो रही है। चंबा जिले की चडी पंचायत के सुतांह गांव में पहाड़ी से बड़ा पत्थर घर पर गिरने से दंपती की मौत हो गई। इनकी 5 महीने पहले ही शादी हुई थी। नवविवाहिता पल्लू मायके आई थी। रविवार को उसका पति सनी उसे लेने आया था। उसे सोमवार को ससुराल जाना था। इस घटना में घर भी जमींदोज हो गया।
रात से जारी भारी बारिश को देखते हुए हिमाचल के 4 जिलों के 6 सब डिवीजन में स्कूलों की आज छुट्टी कर दी गई है। इनमें शिमला के ठियोग व कुमारसैन, मंडी के थुनाग व करसोग, कुल्लू की आनी और सिरमौर की शिलाई सब डिवीजन शामिल है। यह फैसला रास्ते और सड़कें बंद होने के चलते लिया गया है।
प्रदेश में भारी बारिश के बाद नदी-नालों का जल स्तर तेजी से बढ़ रहा है। मौसम विभाग ने अगले 72 घंटे तक भारी बारिश जारी रहने की चेतावनी दी गई है। इसी बीच आज दोपहर 1 बजे तक बिलासपुर, हमीरपुर, कुल्लू, सोलन और ऊना जिलों में भारी बारिश का ताजा अलर्ट जारी किया है।