Wednesday, August 27, 2025
Wednesday, August 27, 2025

राज्य भर में बाढ़ कंट्रोल रूम 24×7 कार्यशील, लोग आपात स्थिति में तुरंत संपर्क करें: बरिंदर कुमार गोयल

Date:

चंडीगढ़, 27 अगस्तः  पंजाब के जल संसाधन मंत्री श्री बरिंदर कुमार गोयल ने आज कहा कि आपात स्थितियों में लोगों की सहायता के लिए राज्यभर में बाढ़ कंट्रेल रूम 24×7 कार्यरत हैं। उन्होंने लोगों से अपील की कि वे किसी भी आपात स्थिति में तुरंत इन नंबरों पर संपर्क कर सकते हैं।

कैबिनेट मंत्री ने बताया कि ज़िला लुधियाना का बाढ़ कंट्रोल रूम नंबर 0161-2433100 है, जबकि ज़िला रोपड़ का 01881-221157, गुरदासपुर कंट्रोल रूम नंबर 01874-266376 और 18001801852, मानसा कंट्रोल रूम नंबर 01652-229082, पठानकोट कंट्रोल रूम नंबर 0186-2346944 और 97791-02351, अमृतसर कंट्रोल रूम नंबर 0183-2229125, तरन तारन कंट्रोल रूम नंबर 01852-224107, होशियारपुर कंट्रोल रूम नंबर 01882-220412, जालंधर कंट्रोल रूम नंबर 0181-2224417 और 94176-57802, एस.बी.एस नगर कंट्रोल रूम नंबर 01823-220645, संगरूर कंट्रोल रूम नंबर 01672-234196, पटियाला कंट्रोल रूम नंबर 0175-2350550 और 2358550, एस.ए.एस नगर कंट्रोल रूम नंबर 0172-2219506, श्री मुक्तसर साहिब कंट्रोल रूम नंबर 01633-260341, फरीदकोट कंट्रोल रूम नंबर 01639-250338, फाजिल्का कंट्रोल रूम नंबर 01638-262153, फिरोज़पुर कंट्रोल रूम नंबर 01632-245366, बरनाला कंट्रोल रूम नंबर 01679-233031, बठिंडा कंट्रोल रूम नंबर 0164-2862100 और 0164-2862101, कपूरथला कंट्रोल रूम नंबर 01822-231990, फतेहगढ़ साहिब कंट्रोल रूम नंबर 01763-232838, मोगा कंट्रोल रूम नंबर 01636-235206 और ज़िला मालेरकोटला के लिए बाढ़ कंट्रोल रूम नंबर 01675-252003 है।

उन्होंने कहा कि ये सभी कंट्रोल रूम आपात स्थितियों के दौरान तुरंज जवाबी प्रतिक्रिया सुनिश्चित करने के लिए दिन-रात कार्यशील हैं। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा हर संभावित स्थिति से निपटने के लिए ठोस बाढ़-नियंत्रण उपाय और व्यापक तैयारी संबंधी प्रोटोकॉल लागू किए गए हैं।

श्री बरिंदर कुमार गोयल ने कहा कि ये कंट्रोल रूम आधुनिक संचार प्रणालियों से लैस हैं और इनका संचालन प्रशिक्षित कर्मचारियों द्वारा किया जा रहा है, जो बचाव और राहत कार्यों संबंधी प्रभावी ढंग से तालमेल कर सकते हैं। उन्होंने लोगों से सतर्क रहने और किसी भी आपात स्थिति में तुरंत कंट्रोल रूमों से संपर्क करने की अपील की।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

मुख्यमंत्री की ओर से पंजाब सरकार का हेलीकॉप्टर बचाव व राहत कार्यों के लिए तैनात

कैबिनेट साथियों के साथ बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा पहली...

लुधियाना के टीचर नरिंदर को मिलेगा नेशनल टीचर अवॉर्ड

लुधियाना---लुधियाना के जंडियाली स्थित सरकारी प्राइमरी स्कूल के हेड...