पंजाब-हरियाणा के बीच भाखड़ा-ब्यास के पानी पर चल रहे विवाद के बीच आज (5 मई) को पंजाब विधानसभा का स्पेशल सेशन होने जा रहा है। सेशन सुबह 11 बजे से शुरू होगा। इस दौरान हरियाणा को पानी न देने का प्रस्ताव पास किया जाएगा।
पंजाब CM भगवंत मान का कहना है कि वह इस मुद्दे पर पीछे हटने वाले नहीं हैं। हरियाणा ने अपने हिस्से का अलॉट पानी पहले ही इस्तेमाल कर लिया है। हम मानवता के आधार पर उन्हें पानी दे रहे हैं। वहीं, जरूरत पड़ने पर सभी दलों के नेता इस मामले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बात करेंगे।
इससे पहले दोनों राज्य अलग-अलग सर्वदलीय बैठक कर चुके हैं। इनमें सभी दलों ने अपने राज्य के प्रति वफादार रहते हुए सरकारों के फैसले की हिमायत की।
उधर, हरियाणा में इंडियन नेशनल लोकल (INLD) हरियाणा में प्रदर्शन करेगा। सभी जिला मुख्यालयों पर इनेलो नेता DC को ज्ञापन देकर पानी बहाल करने की मांग करेंगे।पंजाब-हरियाणा के बीच जल विवाद की शुरुआत 28 अप्रैल को हुई थी। भाखड़ा ब्यास मैनेजमेंट बोर्ड (BBMB) की एक मीटिंग हुई थी, जिसमें पंजाब सरकार ने साफ कर दिया था कि वह हरियाणा को अतिरिक्त पानी नहीं देगी।