जगराओं- पंजाब के जगराओं में समाजसेवी लक्खा सिधाना ने ऐलान किया था कि 3 दिसंबर को बुड्ढा दरिया को मिट्टी डालकर बंद कर दिया जाएगा। जिसे लेकर जगराओं के समाजसेवी सुख जगराओं समेत कई लोग इस मुहिम का हिस्सा बनने जा रहे थे, लेकिन पुलिस ने उन्हें लुधियाना रोड पर प्रीत ढाबे के निकट से हिरासत में ले लिया।
जानकारी के अनुसार बुड्ढा दरिया बंद करने को लेकर लुधियाना में होने वाले संघर्ष में शामिल होने वाले लोगों को पुलिस ने घरों में ही कैद करना शुरू कर दिया। जिसके चलते जगराओं के समाजसेवी लक्खा सिधाना के साथ हर मुहिम में साथ चलने वाले सुख जगराओं के घर पर भी पुलिस ने पहरा लगा दिया।
इससे पहले ही पुलिस उन्हें घर में कैद करती सुख जगराओं पुलिस को चकमा देकर पहले ही घर से कहीं और जा चुका था। लेकिन पुलिस ने जगराओं लुधियाना फिरोजपुर रोड पर प्रीत ढाबे पर चाय पीने के रूका तो पुलिस ने उसके मोबाइल की लोकेशन से उसे ढाबे पर ही पकड़ लिया।
हालांकि इस दौरान सुख जगराओं ने पुलिस को बताया कि वह सिर्फ गंदे पानी के खिलाफ है, जोकि लुधियाना में लोग बीमारियों का शिकार हो रहे हैं, लेकिन पुलिस ने उसकी एक नहीं सुनी। उसके साथियों समेत उसे हिरासत में ले लिया।