फरीदकोट–पंजाब में फरीदकोट जिला पुलिस द्वारा एसएसपी डॉ. प्रज्ञा जैन के नेतृत्व में नशा तस्करों की प्रॉपर्टी को फ्रीज और अटैच करवाए जाने का सिलसिला जारी है। इसके तहत ही जिला पुलिस ने दिल्ली अथॉरिटी से मंजूरी के आधार पर नशा तस्करी के 10 अलग-अलग मामलों में नशा तस्करों की 1 करोड़ 33 लाख 81 हजार 150 रुपए की प्रॉपर्टी को फ्रीज करवाया जबकि 52 लाख 25 हजार 150 रूपए की प्रॉपर्टी को अटैच करने की कार्रवाई शुरू की गई।
पुलिस के अनुसार राज्य सरकार के नशा विरोधी अभियान के तहत जिला पुलिस द्वारा नशा तस्करों पर सख्ती से कार्रवाई की जा रही है। इसके तहत ना सिर्फ नशा तस्करों को गिरफ्तार करते हुए उन्हें जेल पहुंचाया जा रहा है, बल्कि उनके द्वारा नशा बेचकर बनाई गई प्रॉपर्टी को नियमों के मुताबिक फ्रीज व अटैच करवाया जा रहा है। गांव झोटीवाला में पुलिस द्वारा एक नशा तस्कर की कार को फ्रीज करवाया गया।
