पंजाब : पंजाब ड्रग्स की खेप पकड़े जाने की खबर सामने आई है। जानकारी के मुताबिक लुधियाना जिले में एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स (ANTF) ने बड़ी कार्रवाई करते हुए हेरोइन सहित नशा तस्कर को काबू किया है। इस दौरान तस्कर से 1 किलो 20 ग्राम हेरोइन बरामद की गई है जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत 6 करोड़ रुपए बताई जा रही है।
गिरफ्तार किए गए आरोपी की पहचान गुरप्रीत सिंह उर्फ टीटू के रूप में हुई है। पुलिस द्वारा उससे गरहाई से पूछताछ की जा रही है। इस संबंधी अधिक जानकारी देते हुए ANTF के डीएसपी अजय कुमार ने बताया कि जांच दौरान सामने आया है कि काबू किए गए तस्कर गुरप्रीत सिंह का भाई संदीप सिंह नशे की तस्कर के मामले में पहले से ही लुधियाना की जेल में बंद है, जिससे 2022 में एनसीबी ने 20 किलो हेरोइन बरामद की थी। संदीप के इशारे पर ही गुरप्रीत हेरोइन की सप्लाई करता था और इन्होंने घर पर ही स्टॉक रखा था। HINDI KI WEBSITE