लुधियाना : थाना डिवीजन नंबर 5 की पुलिस ने जवाहर नगर कैंप के निकट एक नशा तस्कर को 15 गराम नशीले पाऊडर सहित काबू किया है। आरोपी की पहचान दीपक कुमार निवासी लेबर कालोनी के रुप में हुई है।
जांच अधिकारी जसवीर सिंह ने बताया कि बत्तरा पार्क,जवाहर नगर कैंप के निकट पुलिस ने नाकाबंदी की हुई थी। नाकाबंदी दौरान आरोपी दीपक को रोक कर तलाशी ली तो उससे 15 ग्राम नशीला पाऊडर बरामद हुआ है। आरोपी नशा करने का आदी है। इसके इलावा आरोपी नशे की सप्लाई किसे करने जा रहा था। पुलिस इस बात की जांच कर रही है। फिलहाल पुलिस ने आरोपी दीपक के खिलाफ एन डी पी एस एक्ट के अधीन केस दर्ज कर लिया है।