दिल्ली में गुरुवार को एयर क्वालिटी गंभीर श्रेणी में पहुंच गई। गुरुवार सुबह 6 बजे दिल्ली के 31 इलाकों में प्रदूषण बेहद खराब श्रेणी से गंभीर श्रेणी में पहुंच गया। सबसे ज्यादा एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 567 जहांगीरपुरी में दर्ज किया गया। वहीं, पंजाबी बाग में 465 और आनंद विहार में 465 AQI दर्ज किया गया।
वेबसाइट फ्लाइटट्रेडर 24 के मुताबिक, धुंध (स्मॉग) के चलते दिल्ली एयरपोर्ट पर 300 से ज्यादा फ्लाइट्स में देरी हुई। गुरुवार दोपहर बजे तक दिल्ली में 115 फ्लाइट आईं और 226 फ्लाइट का डिपार्चर हुआ। जानकारी के मुताबिक, फ्लाइट अराइवल में 17 मिनट, वहीं डिपार्टर में 54 मिनट की देरी हुई। भारी कोहरे की वजह से बुधवार को आईजीआई एयरपोर्ट पर 10 फ्लाइट डायवर्ट की गई थीं।
दिल्ली एयरपोर्ट ने X पर लिखा- एयरपोर्ट पर विजिबिलिटी कम है। हमारा यात्रियों से निवेदन है कि फ्लाइट के आने-जाने के संबंध में संबंधित एयरलाइन से अपडेट ले लें।