पंजाबी म्यूजिक इंडस्ट्री के दो दिग्गज कलाकारों बब्बू मान और सिद्धू मूसेवाला के बीच संबंधों को लेकर वर्षों से चर्चा रही है। सिद्धू मूसेवाला की हत्या हुई तो कई सवाल बब्बू मान की तरफ भी उछाले गए। यहां तक पुलिस ने उनसे पूछताछ भी की। हालांकि पुलिस ने उन्हें क्लीन चिट दे दी, लेकिन बब्बू मान कभी भी इस मसले पर खुलकर नहीं बोले।
सिद्धू मूसेवाला की हत्या के 3 साल बाद अब जाकर बब्बू मान ने पहली बार इस मुद्दे पर अपनी चुप्पी तोड़ी है। उन्होंने सिद्धू मूसेवाला का नाम लिए बिना कहा कि लड़ाई किसी की और एजेंसियों के पास हमारे जैसा घूमता रहा। अपनी शराफत का सर्टिफिकेट लेकर मैं 6 महीने थानों में घूमता रहा।
बता दें कि इन दिनों बब्बू मान कनाडा टूर पर हैं। बीते दिनों उन्होंने वैंकूवर में शो किया। शुरू में इस शो का विरोध हुआ। मगर, जब शो हुआ तो हिट हो गया। इसी शो के दौरान बब्बू मान ने ये बातें कहीं। इस दौरान उन्होंने मीडिया ट्रायल पर भी सवाल उठाए।