फ्रीबीज योजनाओं के मुद्दे को लेकर अब कर्नाटक के CM सिद्धारमैया का भी बयान आ गया है। उन्होंने स्वीकार किया है कि कर्नाटक में 5 गारंटियों से उनके राज्य के खजाने पर बोझ पड़ रहा है, लेकिन उन्होंने स्पष्ट किया कि 5 गारंटियां बंद नहीं होगी। ये 5 साल तक चलेगी।
एक निजी चैनल को दिए इंटरव्यू में सिद्धारमैया ने कहा- मोदी ने खुद राजस्थान में बयान दिया था कि अगर ये गारंटी लागू की गईं, तो कर्नाटक सरकार दिवालिया हो जाएगी और विकास कार्यों के लिए पैसा नहीं होगा। हम मई 2023 में सत्ता में आए और हमने सभी गारंटी योजनाओं को लागू किया है। इससे राज्य के खजाने पर बोझ पड़ रहा है, लेकिन हम विकास कार्यों को रोके बिना मैनेज रहे हैं और हम सभी खर्चों को पूरा कर रहे हैं।
दरअसल, खड़गे ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के बीच 31 अक्टूबर को कहा था कि पार्टियों को चुनाव से पहले वही वादे करने चाहिए जो पूरे हो सके। इस बयान को लेकर PM मोदी ने कहा था कि कर्नाटक समेत कांग्रेस की सभी राज्य सरकारें अपने वादे पूरे नहीं कर रही।