पंजाब : पंजाब में भ्रष्टाचार के खिलाफ चलाए अभियान के तहत विजिलेंस ब्यूरो ने बड़ी कार्रवाई की है। जानकारी के मुताबिक, विजिलेंस ने रिश्वत लेने के मामले में थाने के एसएचओ और एएसआई को गिरफ्तार किया है।
जिला होशियारपुर बुलोवाल पुलिस थाने में तैनात SHO रमन कुमार और उनके अधीनस्थ सहायक ASI गुरदीप सिंह को रिश्वत मांगने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। बताया जा रहा है कि, दोनों अधिकारियों ने 1,50,000 रुपए रिश्वत मांगी थी। विजिलेंस ब्यूरो के प्रवक्ता ने इस संबंधी जानकारी देते हुए होशियारपुर के असलपुर गांव के निवासी ने ऑनलाइन सीएम पोर्टल पर शिकायत दर्ज करवाई थी कि, उसके भतीजे के खिलाफ उक्त पुलिस थाने में एनडीपीएस एक्ट तहत FIR दर्ज थी। उक्त दोनों पुलिस कर्मियों ने उसके बेटे को भी एनडीपीएस एक्ट की धारा 29 के तहत फंसाने की धमकियां दे रहे थे। इसी बीच SHO ने उसके बेटे को इस मामले से बाहर निकालने के लिए 1,50,000 रुपए रिश्वत मांगे। शिकायतकर्ता ने बार-बार मिन्नतें की जिसके बाद रिश्वत की रकम घटाकर 1 लाख रुपए कर दी।
शिकायतकर्ता ने इस दौरान रिश्वत को लेकर उसके व पुलिसकर्मियों के बीच बातों को रिकार्ड कर लिया, जिसको सबूत के तौर पर विजिलेंस को सौंपा गया। सबूतों के आधार पर जांच करने पर विजिलेंस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ जालंधर रेंज पुलिस स्टेशन में भ्रष्टाचार निवारण एक्ट की धारा 7 और 7ए, बीएनएस की धारा 61(2) और एनडीपीएस एक्ट की धारा 59 के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया गया है। दोनों पुलिस अधिकारियों को कोर्ट में पेश करके आगे की जांच की जाएगी।