पटियाला : पटियाला के सदर थाने की पुलिस ने नाबालिग से दुष्कर्म के आरोप में एक ग्रंथी के खिलाफ मामला दर्ज किया है। इस मामले में पीड़ित लड़की ने शिकायत दर्ज कराई कि करीब 5 साल पहले वह गांव के गुरुद्वारा साहिब में ग्रंथी सेवादार का काम करता था। पीड़िता ने बताया कि उस समय उसकी उम्र 15 साल थी और आरोपी उसे दरबार साहिब में पाठ भी सिखाता था।
एक दिन सेवा करने के बहाने वह शिकायतकर्ता को अपने कमरे में ले गया और उस समय आरोपी की मां कृष्णा कौर भी कमरे में थी, जहां आरोपी ने उसे जूस पीने के लिए दिया जिसके बाद उसे नींद आने लगी। इसके बाद आरोपी की मां कमरे से बाहर चली गई। कुछ समय बाद आरोपी ग्रंथी ने उससे कहा कि उसने शिकायतकर्ता के साथ यौन संबंध बनाते हुए अपना वीडियो बना लिया है और उसे वायरल करने की धमकी दी।
बाद में जब शिकायतकर्ता गर्भवती हो गई तो उसके माता-पिता ने उसका गर्भपात करा दिया। इसके बाद वह वीडियो वायरल करने की धमकी देकर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाने लगा। आरोपी ने उसे घर से भाग कर शादी करने का दबाव बनाता रहा तथा शिकायतकर्ता की फोटो अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट कर उसे अपनी पत्नी बताकर उसे बदनाम किया। पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।