पटना–बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर सभी पार्टियों ने तैयारी शुरू कर दी हैं। सीटों के बंटवारे को लेकर भी गठबंधन के अंदर मंथन चल रहा है। इस बीच बुधवार यानी आज गृहमंत्री अमित शाह के आवास पर बिहार भाजपा की महत्वपूर्ण बैठक होगी। इसमें कोर कमेटी के सदस्यों के साथ अन्य पदाधिकारी और वरिष्ठ नेता शामिल होंगे।
मीटिंग से पहले हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के नेता और केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने कहा, ‘आम लोगों की मांग भी है और मैं भी कहता हूं कि हमारी पार्टी को मान्यता दिलाने के लिए NDA के मन में अगर हमारे लिए सहानुभूति है तो हमें कम से कम 20 सीटें बिहार विधानसभा चुनाव में दें।’
बैठक में विधानसभा चुनाव की रणनीति, सीट बंटवारे की रूपरेखा, वोटर अधिकार यात्रा का फीडबैक और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी- उनकी मां को अपमानित करने पर विपक्ष की प्रतिक्रिया जैसे मुद्दों पर चर्चा होगी।
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. दिलीप जायसवाल ने कहा कि बैठक में बिहार से जुड़े सभी अहम विषयों पर मंथन होगा। बैठक में अमित शाह नेताओं से वोटर अधिकार यात्रा का फीडबैक लेंगे।
यात्रा के दौरान जुटी भीड़ और लोगों की प्रतिक्रिया, संभावित प्रभाव, वोटरों पर असर और यात्रा से जुड़े घटनाक्रम पर नेताओं से राय लेंगे। राहुल गांधी और तेजस्वी यादव द्वारा वोटर लिस्ट से नाम कटने के दावे, उनके असर और सच्चाई पर भी चर्चा होगी।