अमृतसर—अमृतसर में शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (SGPC) का वार्षिक बजट बैठक में 1386.47 करोड़ रुपए के बजट को मंजूरी दी गई है। इसी बीच, दमदमी टकसाल के प्रमुख बाबा हरनाम सिंह धूम्मा के नेतृत्व निहंग जत्थेबंदियों ने SGPC मुख्यालय के बाहर धरना प्रदर्शन किया। हरनाम सिंह धूम्मा के अलावा दिल्ली गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी और हरियाणा गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी भी इसका हिस्सा रही।
SGPC प्रधान एडवोकेट हरजिंदर सिंह धामी ने बताया कि वित्त वर्ष 2025-26 के लिए 1,386.47 करोड़ रुपए का बजट प्रस्तुत किया है, जो पिछले वर्ष 2024-25 के 1,260.97 करोड़ रुपए के बजट की तुलना में लगभग 125.5 करोड़ रुपए अधिक है। यह वृद्धि SGPC की विभिन्न धार्मिक, शैक्षणिक और सामाजिक पहलों को सशक्त बनाने की प्रतिबद्धता को दर्शाती है।
वहीं, दूसरी तरफ निहंग जत्थेबंदियों को गोल्डन टेंपल की तरफ जाने वाले रास्ते में ही रोक दिया था, जहां स्थिति तनावपूर्ण बनी रही। दमदमी टकसाल का यह विरोध प्रदर्शन एसजीपीसी की कार्यकारिणी द्वारा जत्थेदारों की नियुक्ति और हटाने के हालिया फैसले के खिलाफ था। संगठन ने एसजीपीसी से अपने फैसले को वापस लेने की मांग की।
बाबा हरनाम सिंह धूम्मा ने इस संबंध में बयान जारी कर कहा कि, एसीजीपीसी ने जिस तरह से जत्थेदारों की नियुक्ति और हटाने का निर्णय लिया है, वह सिख परंपराओं और मर्यादाओं के खिलाफ है। एसजीपीसी को अपने फैसले पर पुनर्विचार करना चाहिए और सिख संगत की राय को ध्यान में रखना चाहिए।
पंजाब में SGPC का 1386.47 करोड़ का बजट पेश
