पंजाब: पंजाब की राजनीति से जुड़ी इस समय की बड़ी खबर सामने आई है। कांग्रेस छोड़ कर गए सीनियर नेता व पूर्व विधायक ने घर वापसी कर ली है। मिली जानकारी के अनुसार दलवीर गोल्डी की कांग्रेस में वापसी हो गई है। उन्होंने आज दोबारा कांग्रेस का दामन थाम लिया है। पंजाब कांग्रेस के इंचार्ज भूपेश बघेल ने दलवीर गोल्डी को खुद पार्टी में शामिल करवाया है। वहीं इस दौरान राजा वड़िंग व प्रताप बाजवा भी मौजूद रहे थे।
इस अवसर पर कांग्रेस अध्यक्ष अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग ने ट्वीट कर गोल्डी का स्वागत किया। वड़िंग ने ट्वीट किया, “मैं छोटे भाई दलवीर गोल्डी का पार्टी में हार्दिक स्वागत करता हूं।” वह आज राष्ट्रीय कांग्रेस महासचिव एवं पंजाब प्रदेश प्रभारी भूपेश बघेल और विपक्ष के नेता प्रताप सिंह बाजवा की मौजूदगी में औपचारिक रूप से पंजाब कांग्रेस में शामिल हुए है।