चंडीगढ़–पंजाब विधानसभा के बजट सत्र का आज (24 मार्च) दूसरा दिन है। इस दौरान राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा होगी, लेकिन सत्र के हंगामेदार रहने की संभावना है। विपक्षी दल किसानों के मुद्दे और पटियाला में सेना के कर्नल के साथ हुई मारपीट के मामले पर सरकार को घेरने की कोशिश करेंगे। कर्नल के परिवार और फौजियों का पटियाला डीसी ऑफिस के बाहर धरना आज तीसरे दिन भी जारी रहेगा। वहीं, किसान अब ट्रॉलियां चोरी होने से भी परेशान हैं।
आज सत्र सुबह 11 बजे शुरू होगा। इस दौरान ध्यानाकर्षण प्रस्ताव के तहत आप विधायक कुंवर विजय प्रताप सिंह अमृतसर उत्तर निर्वाचन क्षेत्र की 12 पंचायतों में नागरिक सुविधाओं की दयनीय स्थिति का मुद्दा उठाएंगे। वहीं, रोपड़ के विधायक राघव चड्ढा घनौली (रोपड़) स्थित थर्मल प्लांट में भारी वाहनों के संकरे मार्ग से गुजरने के कारण जनता को हो रही समस्याओं का मामला रखेंगे।
इसके अलावा, बिजनेस कमेटी की रिपोर्ट पेश की जाएगी।सत्र के हंगामेदार रहने की संभावना है, क्योंकि विपक्ष आज भी किसानों के मुद्दे पर सरकार को घेरने की कोशिश करेगा। अंत में धन्यवाद प्रस्ताव पेश किया जाएगा।
