पंजाब सरकार के निर्देशन में जहां पंजाब विजिलेंस विभाग भ्रष्टाचार विरोधी मुहिम में अहम भूमिका निभा रहा है, वहीं घोटालों के मामले में भी विभाग कार्रवाई कर रहा है। दरअसल, पंजाब विजिलेंस विभाग ने पंजाब लघु उद्योग और निर्यात निगम के उप-विभागीय अभियंता स्वतेज सिंह को गिरफ्तार किया है, जिन पर औद्योगिक भूखंडों के आवंटन में अनियमितताओं का आरोप है।
इस मामले की जानकारी सतर्कता विभाग की ओर से दी गयी। प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि दिनांक 08.03.2024 को एफआईआर संख्या 04, आई.पी.सी. पंजाब मोहाली के फ्लाइंग स्क्वाड-1 पुलिस स्टेशन में धारा 409, 420, 465, 467, 468, 471, 120-बी और 13 (2) सहित 13 (1) ए के तहत मामला दर्ज किया गया था। इस मामले में एक आरोपी वांछित था, जिसने फर्जी दस्तावेजों का इस्तेमाल कर गुरतेज सिंह के नाम पर ‘मिसेज गुरतेज इंडस्ट्रीज’ नामक फर्जी फर्म बनाई थी।
प्रवक्ता ने बताया कि उक्त आरोपी ने अपने बेटे मनरूप सिंह और अन्य रिश्तेदारों के खातों से पंजाब लघु उद्योग और निर्यात निगम में पैसे ट्रांसफर किए और उक्त फर्म के नाम पर एक प्लॉट नंबर-ए-394, इंडस्ट्रियल फोकल प्वाइंट, अमृतसर आवंटित किया। इसके साथ ही विभाग के प्रवक्ता ने बताया कि उक्त आरोपी ने आज मोहाली कोर्ट में सरेंडर कर दिया है। इसके बाद स्वतेज सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया और कोर्ट ने आज उसे तीन दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया है।