नेशनल –दिल्ली के जंगपुरा में आज आम आदमी पार्टी और बीजेपी के कार्यकर्ताओं के बीच तीखी नोकझोंक हुई। इस दौरान आम आदमी पार्टी के नेता मनीष सिसोदिया भी मौजूद थे। दोनों पार्टियों के कार्यकर्ता जमकर नारेबाजी कर रहे थे आप कार्यकर्ताओं ने बीजेपी के खिलाफ ‘चोर – चोर’ के नारे लगाए। वहीं बीजेपी के कार्यकर्ता मनीष सिसोदिया का विरोध कर रहे थे। बताया जा रहा है कि इस दौरान मनीष सिसोदिया की पुलिस से भी बहस हुई।
आम आदमी पार्टी ने इस घटनाक्रम पर आरोप लगाया कि बीजेपी के कार्यकर्ता जंगपुरा में मतदाताओं को पैसे बांट रहे हैं। आप पार्टी ने अपने एक्स अकाउंट से एक वीडियो भी शेयर किया जिसमें दावा किया गया कि बीजेपी के कार्यकर्ता एक बिल्डिंग में मतदाताओं को खुलेआम पैसे बांट रहे हैं। आप पार्टी ने इस पर चुनाव आयोग से कार्रवाई की मांग की और कहा कि यह सब दिल्ली पुलिस और चुनाव आयोग की निगरानी में हो रहा है।