चंडीगढ़, 19 मई – लगातार बढ़ती हुई गर्मी को देखते हुए पंजाब सरकार ने सरकारी और निजी स्कूलों के समय में बदलाव कर दिया है। सोमवार से पंजाब के अन्दर सभी स्कूल नए समय के अनुसार खुलेंगे और बंद देंगे। जानकारी के मुताबिक पंजाब के अन्दर कल से सभी स्कूल सुबह 7 बजे खुलेंगे और दोपहर 12 बजे बंद होंगे।
(पढ़े पंजाब सरकार की तरफ से जारी नोटिफिकेशन)
पंजाब सरकार की तरफ से जारी आदेशों के मुताबिक 1 से 10वीं कक्षा तक के सभी स्कूल सुबह 7 बजे खुलेंगे और 12 बजे बंद होंगे। 11 वीं 12वीं की कक्षाओं के लिए समय सुबह 7 बजे से लेकर सुबह 10.30 बजे तक का रहेगा। इसके साथ ही नर्सरी विंग के सभी स्कूल सुबह 8.30 बजे खुलेंगे और 10.30 बजे बंद होंगे।