अमृतसर–अमृतसर जिले में बाढ़ की स्थिति को देखते हुए सोमवार (8 सितंबर) को भी बच्चों के लिए स्कूल बंद रहेंगे। डिप्टी कमिश्नर साक्षी साहनी ने आदेश जारी किया कि जिले के सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूल बंद रहेंगे, लेकिन स्कूल प्रशासन और शिक्षक स्कूल आएंगे।
डीसी ने कहा कि सोमवार को शिक्षक और स्कूल प्रबंधन समितियां स्कूलों की इमारत और रास्तों की सुरक्षा जांच करें। इसकी लिखित रिपोर्ट जिला शिक्षा अधिकारी (DEO) को देनी होगी। अगर इमारतें सुरक्षित मिलीं तो मंगलवार से बच्चों के लिए स्कूल खोल दिए जाएंगे।
रामदास, अजनाला और लोपोके जैसे हड़ प्रभावित इलाकों के स्कूल अगले आदेश तक बंद रखने का निर्देश दिया गया है। डीसी ने कहा कि इन क्षेत्रों की स्थिति सामान्य होने पर ही स्कूलों को खोला जाएगा।
जिला शिक्षा अधिकारी राजेश शर्मा ने कहा कि बाढ़ से प्रभावित परिवार जिन इलाकों में अस्थायी तौर पर रह रहे हैं, वहां के स्कूलों में उनके बच्चे पढ़ाई जारी रख सकेंगे। इसके लिए सभी स्कूलों को आदेश जारी कर दिए गए हैं और बच्चों की उपस्थिति वहीं दर्ज होगी।
सुरक्षा पहले, शिक्षा भी जारी
प्रशासन ने साफ किया कि बच्चों की सुरक्षा से समझौता नहीं किया जाएगा। डीसी साहनी ने कहा कि बच्चों के लिए सुरक्षित माहौल हमारी पहली प्राथमिकता है। शिक्षा बाधित न हो, इसके लिए वैकल्पिक इंतजाम भी किए जा चुके हैं।