राजस्थान के बॉर्डर वाले जिलों (बीकानेर, जैसलमेर, बाड़मेर और श्रीगंगानगर) में रविवार रात ब्लैकआउट के बाद सोमवार सुबह सड़कों पर चहल-पहल है। चाय की थड़ियों पर सामान्य दिनों की तरह लोग चर्चा में मशगूल (व्यस्त) देखे गए। एहतियातन आज (सोमवार) भी जोधपुर, श्रीगंगानगर, बाड़मेर, बीकानेर सहित बॉर्डर के जिलों में स्कूल-कॉलेज, कोचिंग बंद हैं।
जोधपुर, जैसलमेर, किशनगढ़, बीकानेर एयरपोर्ट 15 मई तक के लिए बंद हैं। किसी भी तरह के फ्लाइट का संचालन नहीं हो रहा है।
उधर, जैसलमेर में कल (रविवार) शाम 7.30 बजे से सुबह 6 बजे तक, बीकानेर में शाम 7 से सुबह 5 बजे तक, श्रीगंगानगर में शाम 7 बजे से सूर्योदय तक और बाड़मेर में रात 8 बजे से सुबह 6 बजे तक ब्लैकआउट रहा।
जोधपुर में ब्लैकआउट नहीं रहा। स्कूल-कॉलेज बंद होने के साथ ही यहां की परीक्षाएं भी फिलहाल स्थगित रहेंगी। हनुमानगढ़ में भी ब्लैकआउट के आदेश वापस ले लिए गए हैं।