आम आदमी पार्टी (AAP) से राज्यसभा सदस्य संजय सिंह ने दावा किया है कि नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र में भाजपा उम्मीदवार प्रवेश वर्मा पैसे बांट रहे हैं। भाजपा के नेता पैसा, चादर और जूते बांटते हैं, लेकिन चुनाव आयोग शांत बैठा है। कई बार शिकायत करने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हो रही।
संजय सिंह का कहना है कि हमारे AAP कार्यकर्ताओं पर झूठी शिकायतें की जा रही हैं। उन्हें थाने में बैठा लिया जा रहा है। फिर जांच में कुछ भी सामने नहीं आता। ये सब परेशान करने के लिए किया जा रहा है, ताकि कार्यकर्ता चुनाव-प्रचार न कर सके।