Friday, August 22, 2025
Friday, August 22, 2025

SAD के SGPC मेंबरों की मीटिंग आज:चंडीगढ़ मुख्यालय में जुटेंगे नेता

Date:

 

चंडीगढ़–शिरोमणि अकाली दल (SAD) की आज (22 जनवरी) को चंडीगढ़ मुख्यालय में एसजीपीसी मेंबरों की मीटिंग होगी। मीटिंग दोपहर 12 बजे शुरू होगी । इसमें एसजीपीसी चुनाव की मतदाता सूचियों को लेकर रणनीति तैयार की जाएगी। मीटिंग में एसजीपीसी प्रधान हरजिंदर सिंह धामी भी मौजूद रहेंगे। हालांकि इस मीटिंग का समय काफी अहम माना जा रहा है। क्योंकि कुछ समय पहले ही खडूर साहिब के साहिब के सांसद अमृतपाल सिंह की भी पार्टी बनी है। ऐसे में माना जा रहा है कि उसको लेकर चर्चा हो सकती है।

 

मीटिंग को लेकर डॉ. चीमा ने अपनी पोस्ट में लिखा है कि शिरोमणि अकाली दल ने एसजीपीसी मतदाता सूचियों में बड़े पैमाने पर फर्जी वोट दर्ज होने के मामले में अपने एसजीपीसी सदस्यों की बैठक बुलाने का फैसला किया है। बैठक 22 जनवरी को दोपहर 12 बजे चंडीगढ़ स्थित पार्टी मुख्यालय में होगी। चूंकि रिटर्निंग अधिकारियों के पास आपत्तियां दर्ज कराने की अंतिम तिथि 23 जनवरी है, इसलिए पार्टी ने अपने सभी सदस्यों और अन्य नेताओं से अपील की है कि वे गैर-सिख और अन्य फर्जी वोटों के बारे में सभी आपत्तियां समय रहते संबंधित रिटर्निंग अधिकारियों के पास लिखित रूप में दर्ज कराएं। इसके बाद शिरोमणि अकाली दल नेतृत्व गुरुद्वारा चुनाव के मुख्य आयुक्त के समक्ष पूरा मामला उठाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

पंजाबी सिंगर मनकीरत औलख को मिली धमकी:विदेशी नंबर से आया मैसेज

चंडीगढ़---हरियाणा के फतेहाबाद के रहने वाले पंजाबी सिंगर मनकीरत...

हरियाणा विधानसभा मानसून सत्र में कांग्रेस के LOP की मांग

चंडीगढ़ -हरियाणा विधानसभा के मानसून सत्र से एक दिन...