Friday, August 15, 2025
Friday, August 15, 2025

शिरोमणि अकाली दल सत्ता में आने पर राजस्थान और हरियाणा के साथ सभी जल बंटवारा समझौते रद्द करेगा- सुखबीर सिंह बादल

Date:

फरीदकोट/21मई: शिरोमणी अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल ने आज पंजाबियों से पंजाब के नदी जल को बचाने के लिए आगामी संसदीय चुनावों में आम आदमी पार्टी को सिरे से खारिज करने का आग्रह किया ताकि पंजाब के नदी जल को बचाया जा सके, साथ ही उन्होने घोषणा की कि अगली अकाली दल सरकार पड़ोसी राज्यों के साथ नदी जल बंटवारा समझौता को समाप्त कर देगी।

अकाली दल अध्यक्ष ने फरीदकोट, निहाल सिंह वाला, धर्मकोट और मोगा में विशाल रैलियों को संबोधित करते हुए कहा कि राजस्थान का गैर रिपेरियन राज्य होने के कारण पंजाब के नदी जल पर कोई अधिकार नही है। उन्होने कहा,‘‘ पंजाब के कुल 16 एमएएफ पानी का आधा हिस्सा 1955 में कांग्रेस सरकार ने राजस्थान को सौंप दिया था। इससे मालवा बेल्ट को भारी नुकसान हुआ है। आज कई जगहों पर पानी का स्तर 1500 फीट से भी नीचे चला गया है, यहां तक कि जमीन का पानी खेती के लायक भी नही बचा है। उन्होने कहा कि एक बार अकाली दल सरकार बनने पर हम उस राज्य के साथ सभी समझौतों को रदद करके राजस्थान में पानी के बहाव को रोक देंगें और इस पानी को अपने खेतों की ओर मोड़ देंगें।’’


सरदार बादल ने पंजाबियों से सतलुज यमुना लिंक (एसवाईएल) नहर के माध्यम से राज्य के शेष पानी का आधा हिस्सा हरियाणा को देने की साजिश को सिरे से खारिज करने की अपील की। उन्होने कहा,‘‘ भले ही पंजाब के पास अपने क्षेत्र की नदियों के पानी पर अटूट अधिकार है, फिर भी नहर सिंचाई के कमांड क्षेत्रों का सर्वेक्षण करके और उसे सुप्रीम कोर्ट में जमा करके राज्य का पानी हरियाणा को सौंपने की साजिश रची गई है।’’ उन्होने कहा कि तदनुसार मुख्यमंत्री भगवंत मान ने नहर पटवारियों और राजस्व कर्मचारियों को फर्जी सर्वेक्षण के बाद रिपोर्ट सौंपने का आदेश दिया कि पंजाब में 100 फीसदी खेतों को नहर का पानी मिल रहा है, हालांकि यह आंकड़ा केवल 23 फीसदी है। उन्होने कहा,‘‘ यह आप पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल के निर्देश पर किया जा रहा है, जिन्होने पहले ही हरियाणा और दिल्ली के लोगों से एसवाईएल नहर का पानी देने का वादा किया है। आम आदमी पार्टी इस कदम से हरियाणा और दिल्ली में राजनीतिक लाभ लेना चाहती है।’’

अकाली दल अध्यक्ष ने सरकार के अवैध आदेशों को लागू करने का विरोध कर रहे 400 नहरी पटवारियों को निलंबित करने के लिए आप पार्टी की निंदा की। उन्होने कहा,‘‘ हम पटवारियों के साथ एकजुटता में हैं और यह सुनिश्चित करेंगें कि उन्हे कोई नुकसान न हो। हम इस पंजाब विरोधी सरकार को अपना पानी हरियाणा को सौंपने के फैसले को वापिस लेने के लिए मजबूर कर देंगें और इसे रोकने के लिए कोई भी बलिदान देने के लिए तैयार हैं।’’

फरीदकोट संसदीय क्षेत्र में अकाली दल द्वारा किए गए कार्यों के बारे में बोलते हुए सरदार बादल ने कहा,‘‘ पूर्व मुख्यमंत्री सरदार परकाश सिंह बादल ने इस क्षेत्र में जल जमाव को दूर किया और आपकी जमीन को खेती योग्य बनाया। उन्होने कहा कि एक के बार आने वाली अकाली सरकार ने आपको सिंचाई की सुविधाएं दी और यहां तक कि आपके खेतों में भूमिगत पाइप भी लगाए गए।’’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

बाढ़ प्रभावित इलाकों में लोगों की मदद के लिए आगे आए संत सीचेवाल

  सुल्तानपुर लोधी (धीर) : जब पूरा देश आजादी का...

बंगाल के बर्दमान में सड़क हादसा, 10 की मौत:35 घायल

नई दिल्ली--बंगाल के पूर्वी बर्दमान में नाला फेरी घाट...

फरीदकोट में सीएम से मिलने को किसानों ने तोड़े बेरिकेड्स

फरीदकोट--पंजाब के फरीदकोट में स्वतंत्रता दिवस पर राज्य स्तरीय...

विधानसभा उपचुनाव के लिए BJP ने ऐलान किया उम्मीदवार

  पंजाब : विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा ने अपने...