Thursday, August 28, 2025
Thursday, August 28, 2025

SAD भर्ती कमेटी नया प्रधान चुनने की तैयारी में

Date:

शिरोमणि अकाली दल की भर्ती के लिए श्री अकाल तख्त साहिब द्वारा गठित कमेटी अब अपना नया प्रधान चुनने की तैयारी में है। इस सिलसिले में कमेटी ने शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (एसजीपीसी) को पत्र भेजकर 11 अगस्त को तेजा सिंह समुद्री हाल में बैठक करने की अनुमति मांगी है।

हालांकि, किसी भी संभावित टकराव से बचने के लिए एसजीपीसी ने यह अनुमति से जुड़ा पत्र श्री अकाल तख्त साहिब को भेज दिया है। यह कदम अकाली दल और भर्ती कमेटी के बीच विवाद को टालने की कोशिश के तौर पर देखा जा रहा है।

लेकिन भर्ती कमेटी की इस पहल से अकाली दल के भीतर एक नया विवाद खड़ा हो सकता है। अगर यह विवाद नहीं सुलझा, तो इसका असर तरनतारन में होने वाले उपचुनावों पर भी पड़ सकता है, क्योंकि एसजीपीसी के कई सदस्य इस समय भर्ती कमेटी के पक्ष में नजर आ रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

मुख्यमंत्री की ओर से पंजाब सरकार का हेलीकॉप्टर बचाव व राहत कार्यों के लिए तैनात

कैबिनेट साथियों के साथ बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा पहली...