एन.के. शर्मा के पक्ष में सुखबीर बादल ने निकाला रोड शो, दलबदलुओं पर किया तीखा हमला

पटियाला/समाना/13मई: शिरोमणी अकाली दल के अध्यक्ष सरदार सुखबीर सिंह बादल ने आज पंजाबियों से अपील करते हुए कहा कि वे दलबदलुओं पर अपने वोटों के लिए भरोसा न करें क्योंकि उनहोने अपनी ही मां पार्टियों के साथ विश्वासघात किया है। उन्होने कहा ,‘‘ ये नेता पहले ही अपना विवेक बेच चुके हैं और उनसे आपके लिए कुछ भी करने की उम्मीद नही की जा सकती है।’’

सरदार बादल ने इस विधानसभा क्षेत्र में पंजाब बचाओ यात्रा के प्रमुख वरिष्ठ नेता एन.के शर्मा के समर्थन में चुनाव प्रचार कर रहे थे। उन्होने कहा,‘‘ भाजपा, कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के तीनों नेताओं के पास कारगुजारी का प्रदर्शन करने के लिए कुछ भी नही है।’’ उनमें से दो-परनीत कौर और धर्मवीर गांधी ने अपनी ही मां पार्टी को धोखा दिया है। ऐसे नेता आपको फिर से धोखा देंगें और इस बार चुनाव में उन्हे खारिज कर देना चाहिए।’’

सरदार बादल ने कहा कि कैसे पिछली कांग्रेस सरकार और मौजूद आप सरकार दोनों ने पंजाबियों को धोखा दिया है।उन्होने कहा कि कैप्टन अमरिंदर सिंह की अगुवाई वाली सरकार ने किसानों का कर्ज माफ करने और घर-घर नौकरी देने का वादा किया , लेकिन कुछ भी नही किया। कैप्टन अमरिंदर सिंह और परनीत कौर ने पंाच साल तक सरकार चलाने के बावजूद पटियाला में एक भी बड़ा बुनियादी प्रोजेक्ट स्थापित नही किया।

अकाली दल अध्यक्ष ने कहा कि कि इसी तरह आप सरकार ने पंजाबियों के हर वर्ग को धोखा दिया है। उन्होने कहा,‘‘ इस सरकार ने सभी फसलों पर एमएसपी देने का वादा किया था, लेकिन ऐसा करने में विफल रही है। इसने किसानों के फसलों के नुकसान की भरपाई नही की है। इसने सभी सामाजिक भलाई योजनाओं में कटौती की भी अध्यक्षता की है। उन्होने यह भी बताते हुए कहा कि कैसे लोगों ने मुख्यमंत्री भगवंत मान पर विश्वास खो दिया है, जिन्हे वे एक शराबी मानते हैं और जो केवल सस्ती नौटंकी में विश्वास करते हैं। उन्होने कहा कि लोगों को यह भी एहसास हो गया है कि आप और कांग्रेस एक ही सिक्के के दो पहलू हैं और दोनों पार्टियां एक दोस्ताना मैच खेल रही हैं, क्योंकि वे राष्ट्रीय स्तर पर एक-दूसरे के साथ गठबंधन कर चुकी है।

लोगों से एन.के शर्मा की उम्मीदवारी का समर्थन करने के लिए लोगों से जोरदार अपील करते हुए सरदार बादल ने कहा कि अकाली उम्मीदवार एक जमीनी नेता हैं, जिनके पास समाज सेवा का एक सिद्ध ट्रैक रिकाॅर्ड है। उन्होने कहा,‘‘यह भी सच्चाई है कि अकाली दल अकेले ही सभी समुदायों को अपने साथ लेकर चलता है और सर्वांगीण विकास के साथ साथ शांति और साम्प्रदायिक सदभाव सुनिश्चित कर सकता है।’’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *