फगवाड़ा– राज्य में भ्रष्टाचार के विरुद्ध शुरु की मुहिम के दौरान पंजाब विजीलैंस ब्यूरो ने कपूरथला जिले के फगवाड़ा सिटी थाने में एस. एच. ओ. के तौर पर तैनात इंस्पेक्टर जतिन्दर कुमार और उसके साथी जसकरन सिंह उर्फ जस्सा निवासी गाँव बुर्ज हमीरा, ज़िला मोगा को 50,000 रुपए रिश्वत लेते हुये रंगे हाथों काबू किया है।विजीलैंस ब्यूरो के प्रवक्ता ने बताया कि यह गिरफ़्तारियाँ कुलविन्दर कौर निवासी गाँव चाचोकी, फगवाड़ा द्वारा दर्ज करवाई गई शिकायत के आधार पर की गई है।
उन्होंने बताया कि कुलविन्दर कौर ने विजीलैंस ब्यूरो के पास पहुँच करके दोष लगाया कि उक्त पुलिस मुलाज़िम ने मार्च में उसके लड़के हरशदीप, उसकी पत्नी आशिमा और साले अंश शर्मा को उस समय हिरासत में लिया था जब वह फगवाड़ा के एक स्थानीय होटल में खाना खा रहे थे। इसके उपरांत उसके पुत्र के विरुद्ध उक्त थाने में नारकोटिक ड्रग एंड साईकोट्रोपिक सबस्टांस एक्ट (एन. डी. पी. एस.) के अंतर्गत केस दर्ज किया गया था। इसके बाद उक्त पुलिस मुलाज़िम ने हरशदीप की पत्नी और साले को इस केस में शामिल न करने के बदले 50,000 रुपए रिश्वत की माँग की और शिकायतकर्ता ने दबाव में आकर उसे रिश्वत दे दी।