इंटरनेशनल — मंगलवार को रूस के कमचटका प्रायद्वीप के पास समुद्र में बहुत तेज भूकंप आया। अमेरिकी भूगर्भीय सर्वे (USGS) के अनुसार, इस भूकंप की तीव्रता 8.0 थी और इसका केंद्र पेत्रोपावलोव्स्क-कामचात्स्की शहर से करीब 133 किलोमीटर दक्षिण-पूर्व में स्थित था। भूकंप की गहराई 74 किलोमीटर थी।
यह भूकंप इतना तेज और सतह के करीब था कि इससे समुद्र में तेज लहरें उठ सकती हैं, जिसे सुनामी कहा जाता है। इसी वजह से हवाई राज्य, जापान, गुआम, रोटा, तिनियन, साइपन और आस-पास के कई द्वीपों के लिए सुनामी वॉच (चेतावनी) जारी की गई है।
नेशनल वेदर सर्विस (NWS) और पैसिफिक सुनामी वॉर्निंग सेंटर ने बताया कि रूस के सुदूर पूर्वी तटीय इलाकों में भी सुनामी की चेतावनी दी गई है।
सुनामी वॉच का मतलब क्या है?
सुनामी वॉच का मतलब है कि किसी इलाके में सुनामी आने की संभावना है, लेकिन इसकी पुष्टि नहीं हुई है। इसका उद्देश्य लोगों को सतर्क करना है ताकि वे समुद्र तटों से दूर रहें और सुरक्षा के लिए तैयार रहें।