अमृतसर-पंजाब में निकाय चुनाव की घोषणा के साथ ही घमासान भी शुरु हो गया है। पैसे लेकर टिकटें बांटने का आरोप तो हर बार हर पार्टी पर लगता है, लेकिन इस बार आम आदमी पार्टी के वर्कर सीधा धरने पर बैठ गए हैं। उनका कहना है कि जिन्होंने मेहनत की है उन्हें टिकट नहीं दिया गया, लेकिन जिसे कोई जानता नहीं उसे पैसे लेकर टिकट दिया गया है।
वर्कर एकता जिंदाबाद के नारे लगाते हुए आम आदमी पार्टी अमृतसर के वर्करों ने भंडारी पुल पर स्थित पार्टी दफ्तर में जमकर हंगामा किया। फोन पर उच्च पधिकारियों से बात की, लेकिन वहां कोई नहीं पहुंचा।
आम आदमी पार्टी के एससी विंग के स्टेट सेक्रेट्ररी रोहित कुमार ने कहा कि वह 2019 से पार्टी के साथ जुड़े हैं। उन्होंने लाखों रुपए खर्च किए हैं। गुजरात, दिल्ली और कई राज्यों में कई-कई दिन तक पार्टी के काम किए। पार्टी हमेशा कहती रही कि वह नशे के खिलाफ है लेकिन आज शराब, हेरोइन बेचने वालों को सीट दी गई है।