आशीर्वाद योजना के तहत 4503 लाभार्थियों को 22.97 करोड़ रुपये जारी: डॉ. बलजीत कौर

चंडीगढ़, 23 जुलाई:


सामाजिक न्याय, अधिकारिता एवं अल्पसंख्यक मामलों की मंत्री डॉ. बलजीत कौर ने बताया कि पंजाब सरकार द्वारा आशीर्वाद योजना के अंतर्गत चालू वित्त वर्ष 2025-26 के दौरान अनुसूचित जातियों के 4503 लाभार्थियों को कुल 22.97 करोड़ रुपये की राशि जारी की गई है।इस संबंध में और जानकारी देते हुए डॉ. बलजीत कौर ने बताया कि अनुसूचित जातियों के लिए चलाई जा रही आशीर्वाद योजना के तहत जिलों अमृतसर, बरनाला, फरीदकोट, श्री फतेहगढ़ साहिब, गुरदासपुर, होशियारपुर, मानसा, श्री मुक्तसर साहिब, पटियाला, पठानकोट, रूपनगर, एस.ए.एस. नगर, संगरूर, मालेरकोटला और तरनतारन के कुल 4503 लाभार्थियों की आवेदन-पत्र चालू वर्ष में आशीर्वाद पोर्टल पर प्राप्त हुए थे। इन 4503 लाभार्थियों को कवर करने हेतु 22.97 करोड़ रुपये की राशि जारी की गई है।मंत्री ने बताया कि इस राशि के तहत जिला अमृतसर के 1268, बरनाला के 107, फरीदकोट के 343, फतेहगढ़ साहिब के 193, गुरदासपुर के 57, होशियारपुर के 668 लाभार्थियों को आर्थिक लाभ प्रदान किया गया है।

इसी तरह मानसा के 286, श्री मुक्तसर साहिब के 255, पटियाला के 349, पठानकोट के 55, रूपनगर के 196, एस.ए.एस. नगर के 266, संगरूर के 155, मालेरकोटला के 37 और तरनतारन के 268 लाभार्थियों को भी योजना का लाभ दिया गया है।

डॉ. बलजीत कौर ने बताया कि आशीर्वाद योजना के अंतर्गत राज्य सरकार द्वारा राज्य के निम्न आय वर्ग से संबंधित लड़कियों के विवाह के लिए 51,000 रुपये की वित्तीय सहायता दी जाती है।

उन्होंने बताया कि इस योजना का लाभ लेने के लिए आवेदक पंजाब राज्य का स्थायी निवासी हो, उसका परिवार गरीबी रेखा से नीचे हो, वह अनुसूचित जाति, पिछड़े वर्ग या अन्य आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग से संबंधित हो और परिवार की वार्षिक आय सभी स्रोतों से 32,790 रुपये से कम हो। ऐसे परिवारों की दो बेटियाँ इस योजना के लिए पात्र मानी जाती हैं।

कैबिनेट मंत्री ने आगे बताया कि यह वित्तीय सहायता डीबीटी (डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर) के माध्यम से सीधे लाभार्थियों के बैंक खातों में ट्रांसफर की जाती है। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार हर वर्ग के लोगों के जीवन स्तर को ऊपर उठाने और उन्हें आर्थिक रूप से सशक्त करने के लिए तेजी से कार्य कर रही है।

डॉ. बलजीत कौर ने कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार जहां सभी वर्गों के कल्याण के लिए प्रतिबद्ध है, वहीं अनुसूचित जातियों, पिछड़े वर्गों और आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों के लोगों के उत्थान के लिए भी निरंतर प्रयास कर रही है।

———-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *