पंजाब के 11 जिलों में सुबह 12 बजे तक फ्लैश अलर्ट जारी किया गया है। जिस अनुसार पटियाला, SAS नगर (मोहाली), फतेहगढ़ साहिब, चंडीगढ़, रूपनगर (रोपड़), मोगा, फरीदकोट, फिरोजपुर, जालंधर, तरनतारन, कपूरथला और लुधियाना में बारिश होने की संभावना है। सुबह अमृतसर व आसपास के जिलों में बारिश देखने को मिली।
वहीं, सुबह 5.30 बजे होशियारपुर के टांडा में एक घर की छत गिर गई। घर में एक प्रवासी परिवार किराए पर रह रहा था। जिनमें पिता शंकर व उसकी दो बेटियों की मौत हो गई। जबकि मृतक शंकर की पत्नी व दो बेटियों को घायल अवस्था में मलवे से निकाल गया।
भारतीय मौसम विभाग (IMD) द्वारा जारी पूर्वानुमान के अनुसार जुलाई 2025 के लिए पंजाब राज्य में इस महीने मौसम सामान्य से बेहतर रहने की संभावना है। पूरे पंजाब क्षेत्र में मासिक औसत वर्षा सामान्य से लेकर सामान्य से अधिक रह सकती है। यानी कि जुलाई में अच्छी बारिश होने की संभावना है, जो किसानों के लिए राहत की खबर है, खासकर धान के लिए ये बेहतर मानी जा रही है।