Thursday, August 28, 2025
Thursday, August 28, 2025

सड़क सुरक्षा और नशा विरोधी मुहिम, 49 स्कूल वैनों के काटे गए चालान, 211 केस दर्ज

Date:

 

बरनाला (विवेक सिंधवानी, रवि): बरनाला के डिप्टी कमिश्नर श्री टी. बैनिथ की अध्यक्षता में जिला प्रशासनिक परिसर के मीटिंग हॉल में सड़क सुरक्षा और नशा विरोधी अभियान को लेकर महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में विभिन्न विभागों के अधिकारियों ने हिस्सा लिया और विभागीय कार्यों का ब्यौरा प्रस्तुत किया।
डिप्टी कमिश्नर ने बैठक के दौरान “सेफ स्कूल व्हीकल पॉलिसी” के अंतर्गत चल रही जागरूकता गतिविधियों और चेकिंग मुहिम का जायजा लिया। संबंधित अधिकारियों ने जानकारी दी कि जुलाई महीने में 49 स्कूल वैनों के चालान काटे गए हैं। ये चालान उन स्कूल वैनों के खिलाफ थे जो निर्धारित सुरक्षा मानकों का पालन नहीं कर रही थीं।

अधिकारियों ने बताया कि सेफ स्कूल व्हीकल पॉलिसी के अनुसार हर स्कूल वैन में सी.सी.टी.वी. कैमरा, खिड़कियों पर लोहे की ग्रिल, फर्स्ट एड बॉक्स, महिला कंडक्टर, अग्निशमन यंत्र और वैध ड्राइविंग लाइसेंस जैसे सुरक्षा प्रबंधों की जांच की जाती है। इसके अतिरिक्त, स्कूल स्तर पर सुरक्षा जागरूकता सेमिनार भी आयोजित किए जाते हैं।

डिप्टी कमिश्नर ने इस अवसर पर “युद्ध नशों के खिलाफ” मुहिम के अंतर्गत एनकॉर्ड (नेशनल नारकोटिक्स कोऑर्डिनेशन पोर्टल) की समीक्षा बैठक भी की। बैठक में बताया गया कि जिला पुलिस प्रमुख मोहम्मद सरफराज आलम की अगुवाई में 1 मार्च से 28 जुलाई 2025 तक नशा सप्लाई से संबंधित मामलों में 62 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

बाढ़ में बहने से 3 लोगों की मौत, 4 लापता

पंजाब में डैमों से लगातार छोड़े जा रहे पानी...

चंडीगढ़ में क्रिप्टोकरेंसी ट्रांसफर कर ठगे 6 लाख:बाइनेंस और एलबैंक से संपर्क

चंडीगढ़ में क्रिप्टोकरेंसी फ्रॉड का मामला सामने आया है,...