यूपी के उन्नाव में लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे पर टैंकर और डबल डेकर बस में टक्कर हो गई। हादसे में बस सवार 18 यात्रियों की मौत हो गई। 30 घायल हैं। मरने वालों में 14 पुरुष, 2 महिलाएं और 2 बच्चे हैं।हादसा इतना भीषण था कि टक्कर लगते ही बस कई पलटी खाई, जिससे बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। डीएम और एसपी मौके पर हैं। घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया।हादसा सुबह 4:30 बजे बांगरमऊ कोतवाली के पास हुआ। हादसे के वीडियो सामने आए हैं। इसमें दिख रहा है कि अस्पताल के बाहर लाशें बिखरी पड़ी हैं।
बस बिहार के सीवान से दिल्ली जा रही थी। उन्नाव में बांगरमऊ पहुंची, तभी पीछे से तेज रफ्तार दूध से भरे टैंकर ने ओवरटेक किया। ओवरटेक के दौरान बस अनियंत्रित हो गई और टैंकर से टकरा गई। आसपास के लोगों ने हादसे की जानकारी पुलिस को दी।बांगरमऊ इंस्पेक्टर राजकुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बांगरमऊ ले गए। यहां डॉक्टरों ने 18 लोगों को मृत घोषित कर दिया। डॉक्टरों ने गंभीर घायलों को लखनऊ के ट्रॉमा सेंटर रेफर किया है।