मृतक महिला संयोगिता कपूर की फाइल फोटो। संयोगिता के मायके वालों ने आरोप लगाया है कि उसकी हत्या की गई है।पंजाब में अमृतसर के गोल्डन टेंपल कॉम्प्लेक्स में बने बाबा अटल राय जी गुरुद्वारा साहिब की 7वीं मंजिल से आज एक महिला की गिरने से मौत हो गई।
सूचना मिलने पर महिला के मायके वाले मौके पर पहुंचे। मौके पर मौजूद लोग इसे आत्महत्या बता रहे थे, लेकिन महिला के मायके वालों का आरोप है कि उनके दामाद ने उनकी बेटी को इमारत से धक्का दिया है। यह आत्महत्या नहीं, बल्कि हत्या है। वहीं, पुलिस और शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधन कमेटी (SGPC) इस मामले की जांच कर रहे हैं।
महिला की पहचान अमृतसर में गोल्डन टेंपल के पास ही रहने वाली संयोगिता कपूर (34) के रूप में हुई है।विक्रम सिंह का कहना है कि महिला ने घरेलू झगड़े के कारण आत्महत्या की है। महिला गोल्डन टेंपल के नजदीक ही रहती थी।
वहीं, महिला की मौत की खबर परिवार को दोपहर करीब 1 बजे तब मिली, जब वे महिला को खोजते हुए गोल्डन टेंपल पहुंचे थे। यहीं से महिला के पति विशाल कपूर ने मायके वालों को भी सूचना दी। मौके पर पहुंचे महिला के मायके वालों ने महिला की मौत का आरोप उसके पति पर लगाया।
मायके वालों का आरोप है कि उनकी बेटी को ससुराल वाले परेशान करते थे। उन्होंने कहा कि विशाल कपूर का जीजा परमजीत चोपड़ा एक कांग्रेस लीडर है। वह घरेलू झगड़ों में संयोगिता को जान से मारने की धमकियां देता था।मृतका संयोगिता की बहन रीना चोपड़ा ने चेतावनी दी है कि जब तक आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर सजा नहीं होगी, तब तक वे शव का अंतिम संस्कार नहीं करेंगे।