चंडीगढ़–पंचकूला सेक्टर 20 निवासी रिटायर्ड मेजर जनरल को डिजिटल अरेस्ट करके उनसे 82 लाख रुपए ठगने के मामले में पंचकूला सेक्टर 20 साइबर थाना पुलिस ने एक आरोपी को मुक्तसर से गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान मुकेश मुक्तसर निवासी के रूप में हुई है।आरोपी के पास से 20 हजार रुपए और मोबाइल बरामद हुआ है। जांच अधिकारी सुखविंदर सिंह ने बताया कि आरोपी मुकेश कंप्यूटर के सॉफ्टवेयर और हार्डवेयर का काम करता है। आरोपी लोगों के बैंक में खाते खुलवाता था उसके बाद उनसे सेल्फ चेक ले लेता था।
इसके बाद खुद जाकर खातों से धोखाधड़ी किए गए पैसे निकलता था। आरोपी को एक ट्रांजैक्शन पर 11 हजार रुपए कमीशन मिलती थी। इस मामले का दूसरा रूपी कार्तिक अभी फरार है। पुलिस कार्तिक की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है।