मोहाली3हरियाणा के फेमस यूट्यूबर अरमान मलिक की पत्नी एवं बिग बॉस OTT सीजन 3 में दिखीं पायल मलिक को मोहाली के काली माता मंदिर में धार्मिक सजा सुनाई गई। वह 7 दिन तक मंदिर की सफाई करेंगी। 8वें दिन कंजक पूजन करेंगी।
पायल ने हाल ही में मां काली के वेश में एक वीडियो बनाई थी, जिसका धार्मिक संगठनों ने विरोध किया। इसको लेकर मोहाली पुलिस को शिकायत भी दी गई थी। इसके बाद मंगलवार (22 जुलाई) को वह पति अरमान के साथ पटियाला स्थित काली माता मंदिर में पहुंचीं। यहां उन्होंने माफी मांगी थी। इस दौरान उन्होंने मंदिर में बर्तन धोने की सेवा भी की थी।
इसके बाद अरमान मलिक मोहाली के खरड़ भी पहुंचे थे। हालांकि उस समय उनकी पत्नी नहीं पहुंची थी। उन्होंने उस समय भी माफी मांगी थी।