उकलाना–र जिले के उकलाना में भवन निर्माण कामगार यूनियन के सैकड़ों मजदूरों ने उकलाना में प्रदेश सरकार के खिलाफ जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। मजदूरों ने आरोप लगाया कि सरकार ने प्रदेश के सभी निर्माण मजदूरों का पंजीकरण अस्थायी रूप से बंद कर दिया है। जिससे लाखों श्रमिकों को मिलने वाले लाभ ठप हो गए हैं।
उन्होंने चेतावनी दी कि यदि जल्द ही पंजीकरण प्रक्रिया शुरू नहीं की गई, तो पहले जिला स्तर पर और फिर राज्य स्तर पर आंदोलन तेज किया जाएगा तथा श्रममंत्री अनिल विज के आवास का घेराव किया जाएगा।
किसान विश्राम गृह उकलाना में आयोजित धरना-प्रदर्शन की अध्यक्षता ब्लॉक प्रधान राधेश्याम ने की, जबकि संचालन राजवीर सिंह ने किया। धरने में उपप्रधान रामकुमार जांगड़ा, राज्य प्रधान मनोज सोनी, खेत मजदूर यूनियन के मियां सिंह व रोहतास राजली, विकलांग मंच के ऋषि राजली, किसान सभा के दयानंद ढूकिया, भवन निर्माण यूनियन के राजेश, वीरेंद्र, प्रेम सोनी, मुकेश आदि नेताओं ने अपने विचार रखे।