फिल्म अभिनेत्री और सांसद कंगना रनौत के किसानों को लेकर दिए गए विवादित बयान के बाद किसानों में काफी विरोध देखने को मिल रहा है। जहां विभिन्न राजनीतिक नेता कंगना के बयानों पर प्रतिक्रिया दे रहे हैं, वहीं किसान नेता रुलदू सिंह मनसा ने भी कंगना रनौत के इन बयानों की निंदा की है। उन्होंने कंगना को नसीहत देते हुए कहा कि भारत के नेता सम्माननीय हैं और उन्हें ऐसे विवादित बयान नहीं देने चाहिए।
किसान नेता उर्दू सिंह मानसा ने कहा कि कंगना रनौत अब फिल्म अभिनेत्री नहीं बल्कि राजनेता हैं और उन्हें अपनी समस्याएं संसद में उठानी चाहिए, जीतने के बाद उन्हें ऐसे विवादित बयान नहीं देने चाहिए। साथ ही उर्दू ने कहा कि जिस तरह बंदर और बंदरी मदारी के इशारों पर नाचते हैं, उसी तरह कंगना और बिट्टू केंद्र की बीजेपी सरकार के इशारों पर नाच रहे हैं। इसके सिवा किसान नेता ने कंगना की फिल्म ‘इमरजेंसी’ का भी जिक्र किया है। किसान नेता ने कहा कि लोग उनकी इस फिल्म को नहीं देखेंगे और न ही इस फिल्म को पंजाब में रिलीज किया जाना चाहिए।