नेशनल : प्रयागराज में चल रहा महाकुंभ 2025 अब तक का सबसे बड़ा और ऐतिहासिक धार्मिक आयोजन बन चुका है। 13 जनवरी से शुरू हुआ यह पर्व अब तक 50 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं को आकर्षित कर चुका है, जो कि दुनिया के कई देशों की जनसंख्या से भी अधिक है। महाकुंभ में आए श्रद्धालुओं की संख्या ने इतिहास रच दिया है, और यह आयोजन पूरी दुनिया में भारतीय संस्कृति और आस्था का सबसे बड़ा प्रतीक बनकर उभरा है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश सरकार के प्रयासों से इस महाकुंभ का आयोजन बहुत भव्य और सफल हो रहा है। कुंभ के पहले दिन से ही श्रद्धालुओं की भीड़ जुटने लगी थी, और यह संख्या लगातार बढ़ती ही जा रही है। सरकार और प्रशासन ने हर पहलू पर विशेष ध्यान दिया है, जिससे श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े। इसके कारण ही इस आयोजन को अब तक का सबसे बड़ा महाकुंभ माना जा रहा है।