चंडीगढ़–पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड (PSEB) द्वारा घोषित 8वीं कक्षा के रिजल्ट में जिन विद्यार्थियों की री-अपीयर आई है, उनकी परीक्षा जून में आयोजित करवाई जाएगी। यह फैसला PSEB मैनेजमेंट की तरफ से लिया गया है। परीक्षा फीस ऑनलाइन भरी जाएगी। वहीं, बोर्ड ने साफ किया है कि विद्यार्थियों को परीक्षा पास करने के लिए एक मौका दिया जाएगा। जो विद्यार्थी परीक्षा पास नहीं कर पाएंगे, उनका नतीजा नॉट प्रमोटेड घोषित किया जाएगा। उन्हें दोबारा 8वीं कक्षा में बैठना पड़ेगा।
PSEB की तरफ से दाखिला फीस 1050 रुपए तय की गई है, जबकि सर्टिफिकेट की हार्ड कॉपी लेने के लिए 200 रुपए अतिरिक्त देने होंगे। पांच मई तक बिना लेट फीस के दाखिला फार्म भरने होंगे। इसके बाद 12 मई तक 500 रुपए लेट फीस व 15 मई तक 1500 रुपए लेट फीस तय की गई है। तय समय के बाद किसी को मौका नहीं दिया जाएगा।