महाकुंभ का आज 24वां दिन है। सुबह 8 बजे तक 37.48 लाख श्रद्धालुओं ने स्नान किया। 13 जनवरी से अब तक 38.66 करोड़ श्रद्धालु स्नान कर चुके हैं।
अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष रविंद्र पुरी ने कहा- कुछ माताओं-बहनों ने उन्हें बताया कि कच्छा बनियान गैंग और यू-ट्यूबर गैंग के लोगों ने मेले को खराब करने की साजिश की, इसकी जांच होनी चाहिए, जांच बेहद जरूरी है।
आज PM नरेंद्र मोदी महाकुंभ आ रहे हैं। इससे पहले मोदी ने 13 दिसंबर 2024 को कलश स्थापित किया था। मोदी सुबह करीब 11 बजे संगम में स्नान करेंगे और गंगा की पूजा-अर्चना करेंगे।
महाकुंभ में इंस्पेक्टर अंजनी कुमार राय की ड्यूटी के दौरान 30 जनवरी को मौत हुई थी। पहले सामने आया कि भगदड़ में उनकी जान गई है। हालांकि, अब पुलिस विभाग की ओर से जारी प्रेस नोट के मुताबिक, भीड़भाड़ वाली जगह उनकी ड्यूटी नहीं लगी थी। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में मौत हार्ट अटैक से मौत की पुष्टि हुई है।