लोकसभा चुनाव के नतीजे घोषित हो चुके हैं। जहां लुधियाना में कांग्रेस के पंजाब अध्यक्ष राजा वाड़िंग ने जीत हासिल की है। इस दौरान राजा वाड़िंग ने कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल हुए पूर्व सांसद रवनीत बिट्टू पर निशाना साधा।
पत्रकारों से बात करते हुए नवनिर्वाचित सांसद राजा वाड़िंग ने कहा कि अगर रवनीत बिट्टू कांग्रेस में होते तो ठीक रहता और उन्हें चौथी बार सांसद बनने का मौका मिलता। बिट्टू की सोच और इरादे के कारण ही उसे हार का सामना करना पड़ा।
इसके साथ ही वाड़िंग ने बिट्टू पर धार्मिक भावनाओं के नाम पर राजनीति करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि अयोध्या ने भी चुनाव में बीजेपी को नकार दिया है। बिट्टू ने चुनाव के दिनों में जगह-जगह भगवान राम के पोस्टर लगाए थे। जो बाद में सड़कों पर बिखरे नजर आए। श्री राम का नाम इस्तेमाल कर बीजेपी ने उनका अपमान ही किया है। इसके अलावा वाड़िंग ने चुनाव हारने वालों को अपनी आदतें सुधारने की भी सलाह दी।