मुक्तसर के मलोट रोड पर लगे मनोरंजन मेले में बारिश ने भारी तबाही मचा दी है। रात से हुई बारिश के कारण पूरा मेला ग्राउंड जलमग्न हो गया है, जिससे मेला प्रबंधकों और दुकानदारों को भारी नुकसान का सामना करना पड़ रहा है।
11 जनवरी से शुरू हुआ मेला भोला शंकर फर्म के मेला प्रबंधक मैनी ने बताया कि माघी के मौके पर लगने वाले इस मनोरंजन मेले का ठेका उन्हें एक करोड़ 4 लाख रुपए में मिला था। 11 जनवरी से शुरू हुआ यह मेला बारिश के कारण पूरी तरह से ठप्प पड़ गया है। मेले का सबसे महत्वपूर्ण समय 12 से 16 जनवरी का होता है, लेकिन जलभराव के कारण एक भी ग्राहक मेले में नहीं आ रहा है।
प्रबंधकों का आरोप है कि प्रशासन की ओर से कोई पुख्ता व्यवस्था नहीं की गई। सड़क और सीवरेज का पानी लगातार मेला ग्राउंड में आ रहा है, जिससे कीचड़ की समस्या और बढ़ गई है। इससे न केवल मेला प्रबंधकों को रोजाना लाखों का नुकसान हो रहा है, बल्कि दुकानदारों का सामान भी खराब हो गया है। मेला प्रबंधकों ने प्रशासन से जल्द से जल्द इस समस्या का समाधान करने की मांग की है, ताकि मेला फिर से शुरू किया जा सके। उनका कहना है कि पानी नहीं हटा तो मेले में आने वाले ग्राहक दुकानों तक नहीं पहुंच पाएंगे। उनके व्यापार पर प्रभाव पड़ेगा।