Monday, August 25, 2025
Monday, August 25, 2025

राहुल गांधी का करीबी पंजाब में चल रहे नशे के विरुद्ध अभियान को रोकने की कर रहा है साज़िश : मलविंदर कंग

Date:

 

 

चंडीगढ़, 4 मार्च

पिछले कई दिनों से पंजाब सरकार द्वारा राज्य में नशा के खिलाफ जोर-शोर से चलाए जा रहे अभियान को एक एनजीओ द्वारा हाईकोर्ट में चुनौती देने पर आम आदमी पार्टी (आप) ने कांग्रेस पर गंभीर आरोप लगाए हैं।

‘आप’ पंजाब के वरिष्ठ नेता और सांसद मलविंदर सिंह कंग ने आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी कोर्ट के माध्यम से पंजाब सरकार के नशा के खिलाफ मुहिम को रोकना चाहती है। उन्होंने कहा कि ‘पीपल वेलफेयर सोसाइटी’ नामक जिस संस्था ने सरकार की नशा तस्करों के खिलाफ कार्रवाई के खिलाफ हाईकोर्ट में अर्जी दाखिल की है, उसके संचालक कट्टर कांग्रेसी हैं।

कंग ने मीडिया को एनजीओ के संचालक कंवर राजिंदर सिंह और कंवर पाल सिंह की पुरानी तस्वीरें राहुल गांधी और उस वक्त के तत्कालीन मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह के साथ दिखाई और कांग्रेस पार्टी के साथ उनके पुराने संबंधों का जिक्र किया।

उन्होंने कहा कि इस संस्था ने जानबूझकर कोर्ट में यह अर्जी दाखिल की है ताकि पंजाब सरकार का नशा के खिलाफ मुहिम खत्म हो सके, जबकि सरकार ने जिन लोगों के खिलाफ कार्रवाई की है और जितने भी भवनों को तोड़ा गया है, वह गैर-कानूनी ढंग से सरकारी जमीनों पर कब्जा करके बनाए थे और वहां से नशे का कारोबार चलता था। इन लोगों ने नशीले पदार्थ बेचकर करोड़ों-अरबों की संपत्ति बनाई है।

कंग ने लुधियाना के सोनू का उदाहरण दिया जिसने रेलवे की जमीन पर अवैध तरीके से भवन निर्माण किया था। उन्होंने पटियाला के रिंकी (पति – बलबीर सिंह) के बारे में बताया जिसने मंदिर के जमीन पर कब्जा करके अवैध निर्माण कराया था। वहीं जालंधर के जसवीर सिंह ने शामलाट जमीन पर अवैध निर्माण कराया था। कंग ने कहा कि इन सभी जगहों का संबंध नशा तस्करी से जुड़ा है और उसके खिलाफ कानून के अनुसार कारवाई की गई है।

कंग ने कांग्रेस पार्टी से सवाल किया और पूछा कि वह पंजाब सरकार के नशा के खिलाफ अभियान को क्यों रोकना चाहती है? क्या वह ड्रग्स तस्करों को बचाना चाहती है? पंजाब कांग्रेस के नेता और राहुल गांधी को इसपर जवाब देना चाहिए।

कंग ने कहा कि दरअसल कांग्रेस के नेताओं का ड्रग्स तस्करों के साथ संबंध है। उसकी सरकार ने उसे सरकारी संरक्षण दिया। इसलिए कांग्रेस नहीं चाहती कि ड्रग माफिया पर कार्रवाई हो। लेकिन पंजाब के लोग कांग्रेस के इस हरकत को देख रहे हैं, वह उसे जवाब देंगे।

कंग ने नशे के खिलाफ आम आदमी पार्टी की प्रतिबद्धता दोहराते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी चाहे जितनी कोशिश कर ले, लेकिन यह मुहिम जारी रहेगी। आप सरकार पंजाब से नशा को खत्म कर के रहेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related