संसद सत्र के दौरान श्री गुरु नानक देव जी की तस्वीर दिखाने पर विपक्ष के नेता राहुल गांधी की टिप्पणी पर एसजीपीसी ने नाराजगी व्यक्त की है और धर्म और राजनीति से दूर रहने की सलाह दी है।
दरअसल, शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष एडवोकेट हरजिंदर सिंह धामी ने एक बयान जारी करते हुए कांग्रेस सांसद और विपक्ष के नेता राहुल गांधी पर निशाना साधा है। धामी ने लोकसभा सत्र के दौरान उस क्षण का जिक्र किया जब राहुल गांधी ने सदन में एक हाथ उठाए वाली श्री गुरु नानक देव जी की तस्वीर दिखाई और इसे अभय मुद्रा कहा।
इस मामले को लेकर धामी का कहना है कि गुरु साहब के पास अभय मुद्रा का कोई सिद्धांत नहीं है। इसका सिख पंथ से कोई लेना-देना नहीं है। गुरु नानक देव जी का फलसफा एक ओमकार का है। जिसमें गुरु साहिब ने नीचों को ऊंचा उठाया। इसके साथ ही धामी ने लोकसभा अध्यक्ष से अपील की कि भविष्य में किसी को भी किसी भी तरह का अनादर करने की इजाजत न दी जाए। गुरुओं की शिक्षाओं को राजनीतिक बहस का हिस्सा नहीं बनाया जाना चाहिए। अक्सर ऐसा करके राजनेता गुरु साहिब के मूल सिद्धांतों और गुरबाणी की व्याख्या को विकृत करते हैं।