चंडीगढ़–चंडीगढ़ में राहुल गांधी शुक्रवार को एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए पहुंचे। चंडीगढ़ के कांग्रेस अध्यक्ष लकी ने उन्हें मोहाली इंटरनेशनल एयरपोर्ट से रिसीव किया और स्वागत किया।
लकी ने बताया कि चंडीगढ़ के फॉरेस्ट हिल में सुप्रीम कोर्ट के वकील आरएस चीमा की बेटी की शादी समारोह है। जिसमें शामिल होने के लिए राहुल गांधी चंडीगढ़ पहुंचे। इस दौरान उनके साथ कई कांग्रेस कार्यकर्ता भी मौजूद रहे।
सीनियर एडवोकेट आरएस चीमा (RS Cheema) इकोनॉमिक्स के प्रोफेसर रह चुके हैं। इसके अलावा पंजाब सरकार के एडवोकेट जनरल (AG) भी रहे हैं। वह इस पद पर 2 साल तक रहे। चीमा को जज बनने का ऑफर भी मिला था, लेकिन उन्होंने ऑफर ठुकरा दिया था